Kapil Sharma Show क्यों छोड़ा Upasana Singh ने, जानिए पूरा सच

Kapil Sharma Show क्यों छोड़ा Upasana Singh ने, जानिए पूरा सच

TV और फिल्मों की मशहूर अदाकारा Upasana Singh हाल ही में एक podcast में नजर आईं, जहां उन्होंने Kapil Sharma show को छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया।

Show को छोड़ने की वजह

साल 2013 में शुरू हुए ‘Comedy Nights With Kapil’ में Upasana Singh ने बुआ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। लेकिन जब show Colours TV से हटकर Sony चैनल पर पहुंचा, तो Upasana कोर टीम का हिस्सा नहीं थीं।

Upasana ने इंटरव्यू में बताया कि वो पहले ही show छोड़ने का मन बना चुकी थीं। उनका कहना था कि उनकी creative team उनकी पंच लाइन हटा देती थी जिससे उन्हें टॉचर जैसा फील होता था और किरदार के पास करने को कुछ नया नहीं बचा था। यही वजह अली असगर के साथ भी हुई।

Also read: New Year पर iPhone 16 और Apple प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल्स

Sunil Grover और Kapil Sharma की लड़ाई पर प्रतिक्रिया

Upasana ने बताया कि जब Kapil और Sunil की लड़ाई हुई, वो उस समय टीम में नहीं थीं। लेकिन उन्हें एहसास हो गया था कि दोनों के बीच गंभीर टकराव हुआ है।

Upasana Singh का करियर

Upasana Singh ने ‘जुदाई’, ‘जुड़वा 2’, ‘ओह माई फ्रेंड गणेशा’ जैसी हिंदी फिल्मों और कई TV shows में काम किया है। इसके अलावा वो पंजाबी फिल्मों का भी बड़ा चेहरा हैं।

Also read :BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बवाल: प्रशांत किशोर समेत 21 पर केस दर्ज

About Author

Alex Lorel

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua veniam.