Donald Trump America के पूर्व राष्ट्रपति है जिनका मोदी जी के साथ बहुत अच्छे संबंध बताये जाते है। अक्सर ये भी कहा जाता है, मोदी समर्थक ज़्यादातर ट्रम्प के समर्थक है। आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को पहली बार न्यूयॉर्क जज के सामने हाजिर हुए। इस केस में क्या है और भारत के ऊपर क्या असर हो सकता है?
अगर ऐसा केस भारत के अंदर होता तो देश का लोकतंत्र खतरे में आ जाता। अभी राहुल गाँधी की सिर्फ सदस्य्ता रद्द हुई थी तो मनो ऐसा लगा कि भारत के अंदर मिलिट्री रूल लग गया है। यही ट्रम्प के ऊपर जो केस है उसपर उनके ऊपर ये केस सिद्ध होता है या नहीं सवाल ये नहीं है सवाल ये है कि ट्रम्प के ऊपर केस होने और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति होते हुए भी किसी ने ये नहीं कहा की अमेरिका का लोकतंत्र ख़तरे में आ गया है। इस केस में कम से कम भारत के नेताओं को ये बात समझ जानी चाहिए कि राहुल गाँधी कोई के ख़ानदान ने ही इस देश को जन्म नहीं दिया है , उनके ख़ानदान के पहले भी ये देश था और आगे भी रहेगा। इस वीडियो को बनाने का मन इस ट्वीट को देख कर हुआ। जहा पर ये भाई शाहब भारत के डेमोक्रेसी को ख़तरा बताते हुए मोदी को ऐसे ही सजा देने का विचार कर रहे है। मतलब की इस देश में सिर्फ ख़तरा सिर्फ मोदी से है वो भी उस मोदी से जिस इस देश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्टचर डेवलपमेंट में एक रिकॉर्ड बनाया है। हा हिन्दुओ हितों की ऱक्षा करने में सरकार विफ़ल रही है। लेकिन ऐसे सवाल अगर कांग्रेस समर्थक करेंगे तो उनको जवाब देना तो बनता है।
ख़ैर अब बात करते है ,ट्रम्प के केस की। आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के ऊपर एक केस दर्ज हुआ है मतलब कि ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर अपराध का आरोप तय हुआ है. ट्रंप के ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क पीनल लॉ के आर्टिकल 175 के तहत 34 गंभीर अपराध के मामले में आरोप तय किए गए हैं. ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख 30 हज़ार डॉलर दिलवाए थे ताकि 2006 के उनके प्रेम प्रसंग को छुपाया जा सके. जिसको लेकर पहली बार वो न्यूयॉर्क जज के सामने हाजिर हुए। ट्रंप ने खुद को बेकसूर ठहराते हुए मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट में ज्यूरी की ओर से लगाए गए 34 आरोपों को अस्वीकार करते हुए खुद को बेकसूर बताया।
2024 के राष्ट्रपति चुनावों पर क्या असर पड़ेगा?
भारत में भी लोकसभा चुनाव होने है 2024 में ही और अमेरिका में भी। मोदी के अच्छे दोस्त होने के नाते सवाल तो विपक्ष उठाएगा ही। अमेरिका के 2024 राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी उन्हें जान भुझ कर कोर्ट में बुलाया जा सकता है ताकि उन्हें परेशान किया जा सके। मतलब कि उन्हें जरूरत पड़ने पर मुकदमे की कार्यवाही के दौरान कानूनी रूप से उपस्थित रहना पड़ेगा। हालांकि तमाम आरोपों के बावजूद Donald Trump राष्ट्रपति बनने और निर्वाचित होने के योग्य होंगे। ट्रंप मामले में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। ऐसे में प्रॉसिक्यूटर्स और बचाव पक्ष के पास पर्याप्त समय होगा। वे अदालत से आरोपों को खारिज करने से लेकर सबूतों को चुनौती देने का अनुरोध कर सकते हैं।
Also Read: Congress means corruption || BJP released a video
Author Profile

- Founder: TTHNews.Com
-
Namastey, Myself Am Ashish Singh, Founder & CEO of TTHNews.Com & ARV Digital Creations. I am YouTuber, Blogger SEO expert & expert of SMM. I have 130K+ Subscribers on my News YouTube Plateform & 30k+ Subscribers on personal channel. Beside this i also have 35k+ following on my instagram account. I am working on social media since 2016. I have worked with some India's top writers like, Prof. Madhu Kishwar.
I have completed my three years Diploma in Electronics Engineering from Government Polytechnic College, Shahjahanpur . i completed my BTech degress in Electronic And Communication Engineering from SCRIET, CCS University, Meerut. Since three years I started generating interest in video content on social media site YouTube to aware public on social affairs and current affairs, therefore I created my YouTube channel TTH News. After one year, in April 2020, I started a web portal named TTHNews.com. Which is now widely read by a large number of audiences.
Latest entries
Latest NewsNovember 2, 2023अबू धाबी में होने जा रहे विश्व सम्मलेन में भारत से महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी को मिला विशेष आमंत्रण
Latest NewsApril 5, 2023Ram Navami Violence विवाद में कूदा इस्लामिक देशों का संगठन OIC,
HOMEApril 5, 2023Donald Trump case: 2024 के राष्ट्रपति चुनावों पर क्या असर पड़ेगा?
Latest NewsApril 3, 2023Congress means corruption || BJP released a video
[…] supporting the Black Lives Matter […]
[…] : लोकतंत्र का एक शर्मनाक अध्याय Donald Trump case: 2024 के राष्ट्रपति चुनावों पर क्य… नोटबंदी पर केंद्र सरकार का फैसला […]