Deprecated: Function create_function() is deprecated in /home3/tthnews/public_html/wp-content/plugins/post-views-stats/cn-post-views-stats.php on line 239

Notice: Undefined offset: -1 in /home3/tthnews/public_html/wp-includes/post-template.php on line 330
How to earn money online in Hindi: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए - TTH News

How to earn money online in Hindi: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

Pankaj TTH
0 0
Read Time:11 Minute, 4 Second

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए – Earn money online: How to earn money online in Hindi
आप सभी को पता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ काबिलियत जरूर होती है बस उस काबिलियत को पहचानने की जरूरत होती है। अगर कोई व्यक्ति अपनी काबिलियत पहचान जाता है तो वह अपनी काबिलियत को यूज करके अच्छे पैसे कमा सकता है।ऑनलाइन पैसा कमाना तब ज्यादा आसान हो जाता है जब व्यक्ति उसी क्षेत्र में जाता है और अपनी योग्यता की ओर भी निखारना शुरू कर देता है। तो चलिए आज मै आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के बेस्ट विकल्प दे रहा हूं , इन तरीकों में से आप कोई भी तरीका यूज करके ,जिस भी क्षेत्र में आपकी योग्यता है उसी योग्यता के अनुसार आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Freelancing


अगर आप जॉब करते है या फिर घर में फ्री है ओर आप चाहते है कि आप ऑनलाइन पैसा कमाए तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते है। अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपेंट, डाटा एंट्री इनमें से किसी भी विषय में आपकी योग्यता है तो आपको पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता । आजकल इंटरनेट पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां से आप फ्रीलांसिंग वर्क ले सकते हो । मै आपको कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम देता हूं:
• Upwork
• Freelancing
• Craigslist
•Truelancer
• Guru
• 99designs
• Topal
• Peopleperhour
• Fiverr
• Getacoder
• College Recruiter
• Freelance Writing Gigs
इन साइट्स पर जाकर आप अपना अकाउंट बनाकर और जो भी फॉर्मलिटीज होती है वो सभी फॉर्मलिटीज को पूरा करके आप काम हासिल कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो।


Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है कि ब्रांड कम्पनियों के प्रोडक्ट्स को उसके सही कस्टमर को बताना । बड़ी बड़ी कंपनियां अपना एक पार्टनर प्रोग्राम चलाती है । जिसे एफिलिएट प्रोग्राम कहा जाता है । कंपनी ये कहती है कि आप हमारे प्रोडक्ट को लोगो को बताओ, और जो भी कस्टमर आपके माध्यम से हमारा प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट की कीमत में से कुछ प्रतिशत कमिशन मिलेगा ।
अब इस पार्टनर प्रोग्राम के लिए आपके पास या तो कोई वेबसाइट ब्लॉग होना चाहिए ,या फिर आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, इंस्टग्राम , टेलीग्राम आदि का यूज कर सकते हो और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो।


Website / Blogging


ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है वेबसाइट और ब्लॉगिंग । वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए आप WordPress blog का यूज कर सकते हो । वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपके अंदर कन्टेंट लिखने की योग्यता होनी चाहिए । जितनी ज्यादा नॉलैज और कंटेंट आप वेबसाइट पर डालोगे ,उतने ज्यादा लोग आपकी साइट पर सर्च करेंगे । फिर आप ट्रैफिक लाने के लिए SEO की मदद भी के सकते हो । जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लग जाए तब आप गूगलऐडसेंस और मीडिया.नेट के माध्यम से एडवरटाइजमेंट लगा सकते हो । आपकी वेबसाइट पर तब जितने ज्यादा लोग सर्च और सर्फ करेंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी।


YouTube

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर भी पैसा कमा सकते हो। सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपकी रूचि किस विषय में है जिस भी विषय में आपकी रूचि है उस विषय के कंटेंट तैयार करके उस विषय के वीडियो बना करके आप यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हो और फिर उन वीडियो के माध्यम से आप सब्सक्राइबर ज्वाइन करवा सकते हो । जैसे ही आप यूट्यूब की टर्म एंड पॉलिसी को पूरा करते हो तो आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो और उन्हीं एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो । ध्यान देने वाली बात यह है कि जब ही आप यूट्यूब चैनल बनाते हो तो जो कंटेंट है वह कंटेंट वह होना चाहिए जिस विषय में आपकी योग्यता है जिस विषय में आपको स्किल हासिल है। अगर आप धैर्य से काम करेंगे और संयम बरतें गे तो आप एक यूट्यूब चैनल से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो


Social Media Platform

आप सभी जानते ही हैं कि आजकल हर एक व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म पर हर एक व्यक्ति का अकाउंट जरूर है तो इन्हीं अकाउंट का यूज करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अगर आप अपनी किसी भी क्रिएटिविटी से या किसी भी एक्टिविटी से किसी भी प्लेटफार्म पर अगर आप अपने अच्छे कहां से फूलों व बना लेते हो तो यह फॉलोअर्स आने वाले समय में आपको अच्छे खासे पैसे दिला सकते हैं जैसे आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर हो जाते हैं तो आप उन फॉलो वर का यूज करके खुद की ही बुक या खुद का प्रोडक्ट बना करके भी ऑनलाइन बेच करके पैसा कमा सकते हो या फिर आपके इतने फॉलोवर और सब्सक्राइबर और आपकी बड़ती हुई लोकप्रियता को देख कर के कोई भी बड़ी कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट की एडवर्टाइजमेंट के लिए भी यूज कर सकती है और उस एडवर्टाइजमेंट के बदले आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।


Online Study


आजकल के टेक्नोलॉजी भरे युग में ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं है जिस पर की टेक्नोलॉजी का प्रभाव नहीं पड़ा शिक्षा एक ऐसा ही सेक्टर है जहां पर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो अगर आपके पास किसी भी विषय की जानकारी है और आप पढ़ाने के इच्छुक हैं तो आप उस विषय की ट्यूशन पढ़ा कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते हो आप अपने टारगेट ऑडियंस को एक जगह इकट्ठा करके किसी भी एक सब्जेक्ट में जिसमें आपको जानकारी हो उस विषय की ट्यूशन दे करके आप प्रति घंटे के चार्ज करके अच्छी कमाई कर सकते हो ऑनलाइन पढ़ाने के लिए कुछ साइड में आपको बता देता हूं
Tutor.com
Vedantu.com
Learnpick.com
Tutorme.com
Udemy.com
Thinkific.com
Learndash.com
Teachable.com

Sell Photos Or Own Products


आज के समय में लोगों को फोटो खींचना या फिर फोटो खिंचवाना एक फैशन सा हो गया है उन लोगों को अच्छा नहीं लगता है कि वह बाहर कहीं घूमने जाते हैं तो फोटो खींचते हैं और अपनी खुद की फोटो या खुद की सेल्फी खिंचवाते हैं क्योंकि बढ़ते हुए स्मार्टफोन से अब अच्छी अच्छी क्वालिटी की फोटो भी खींची जा सकती है अगर आपका यह सब आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया बन जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी साइट्स है जहां पर आप अपनी खींची हुई फोटो को भेज सकते हैं और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं मैं कुछ ऐसी साइट्स का आपको नाम बताता हूं जिन पर कि आप अपनी फोटो अपनी क्रिएटिव फोटो को भेज करके पैसा कमा सकेते हैं
Shutter stock
Flickr
Fotolia
istock photo
Alamy
Smug mug


आजकल बहुत से व्यक्ति छोटी-छोटी जगहों पर अपना खुद का बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं और इस बिजनेस सेटअप करने के लिए वह फंड भी जुटा लेते हैं और कुछ अपना काम करने लग जाते हैं परंतु प्रॉब्लम वहां आती है जहां पर उनको उनके कस्टमर नहीं मिलते हैं ऐसे छोटे छोटे बिजनेस में कस्टमर ढूंढने के लिए आप फ्लिपकार्ट और अमेजन का सैलरी प्रोग्राम ले सकते हैं यहां से आप अपने बनाए हुए प्रोडक्ट को अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर अपलोड करके लोगों को बता सकते हैं कि यह मेरा प्रोडक्ट है और मैं इस प्रोडक्ट को बेचना चाहता हूं क्योंकि आपको पता होगा कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर बहुत कस्टमर है तो इनसाइट्स का यूज करके आप अपने प्रोडक्ट को भेज सकते हो इससे नरसी प्रोग्राम के जरिए जो अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स हैं वह मुनाफिक का कुछ प्रतिशत चार्ज लेकर बाकी का मुनाफा आपको क्रेडिट कर देती है तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज करके भी आप अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हो


Domain Reselling Business


डोमिन रि सेलिंग बिजनेस आजकल एक बहुत ही ज्यादा कमाई का साधन बन चुका है दो मेरी सेलिंग बिजनेस एक ऐसा ही बिजनेस है जैसे आप ट्रेड करते हो आप बहुत कम मूल्य पर बहुत सारी संख्या में डोमेन खरीद लेते हो और फिर उन दोनों को ज्यादा पैसे में बेच करके अच्छा खासा मार्जिन प्राप्त कर सकते हो आजकल ऑनलाइन कमाई का बहुत अच्छा जरिया डोमेन रिजनिंग बिजनेस बन चुका है मैं आपकी साइड से बता देता हूं जहां से आप डोमेन रिजनिंग बिजनेस को शुरू कर सकते हो
Resellerclub
Hosttriples.in
DomainRacer

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share this
Next Post

Rishi Sunak ने मनाया जन्माष्टमी

कल पुरे देश में बहुत धूम धाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया. भारत के अलावा अमेरिका ब्रिटैन में जन्माष्टमी का त्यौहार पुरे विधि विधान से मनाया गया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में शामिल ऋषि सुनक ने भी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल […]

Subscribe US Now