क्या सुलझ गया है MVA में सीटों पर फंसा पेंच? कल महाविकास अघाड़ी की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्या सुलझ गया है MVA में सीटों पर फंसा पेंच? कल महाविकास अघाड़ी की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस

Maharashtra Election 2024: महाविकास अघाड़ी में सीट आवंटन की घोषणा कल यानी 21 अक्टूबर को की जाएगी. यह जानकारी शिवसेना-यूबीटी के नेता अनिल देसाई ने रविवार को मीडिया को दी है. उन्होंने कहा कि कई सीटों पर निर्णय हो चुका है. महाविकास अघाड़ी कल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं, शरद पवार की एनसीपी-एसपी के नेता अनिल देशमुख ने बताया कि कल सब कुछ फाइनल हो जाएगा.

आज (20 अक्टूबर) शरद पवार, जयंत पाटील, संजय राउत और अनिल देसाई ने बैठक की. इस बैठक के बाद अनिल देसाई ने कहा, ”हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं. सीट आवंटन की घोषणा कल की जाएगी.”

अनिल देशमुख ने विवादों से किया इनकार
उधर, अनिल देशमुख ने कहा, ”कोई विवाद नहीं है. आज शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-एसपी के बीच बैठक हुई है. कई सीटों को लेकर निर्णय हुआ है. कल शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी की फिर बैठक होगी और सबकुछ फाइनल किया जाएगा. कल चर्चा के बाद हम प्रत्याशियों की सूची घोषित करने की सोच रहे हैं.”

जल्द आएगी MVA प्रत्याशियों की लिस्ट
महाविकास अघाड़ी में 260 सीटों पर अंतिम निर्णय हो जाने की चर्चा है और कुछ सीटों पर अभी भी बातचीत जारी है. कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी में कुछ सीटों को लेकर रार था जिसे सुलझाने के लिए शरद पवार दोनों पार्टियों के संपर्क में थे. आज ही उनकी उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से मुलाकात हुई थी और उन्होंने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता से भी मुलाकात की है.

वहीं, अब अनिल देसाई और अनिल  देशमुख के बयानों से लग रहा है कि जल्द ही महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशियों की भी लिस्ट आ जाएगी क्योंकि अब चुनाव में महज एक महीने का वक्त रह गया है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. यह पहली बार होगा जब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी कांग्रेस और एनसीपी-एसपी के साथ महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Read More: Afganistan में कई धमाकों से थर्राया काबुल एयरपोर्ट के पास वाला इलाका, लोगों को शक- कहीं मिसाइल अटैक तो नहीं हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Alex Lorel

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua veniam.